हजारीबाग, मई 3 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग थाना कांड संख्या 113/20 के आरोपी जितेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ टपोरी पिता चमारी साव ग्राम धनगड़ा थाना टंडवा जिला चतरा के घर शनिवार को कटकमदाग पुलिस इस्तिहार चिपकाया। कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि इसपर जालसाजी का आरोप है और यह पांच बर्षो से फरार है। इसके खिलाफ न्यायालय से इस्तिहार निकला है। इसको चेतावनी दिया गया है कि न्यायालय या पुलिस के पास आत्मसमर्पण करे। अन्यथा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...