हजारीबाग, नवम्बर 21 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शुक्रवार को कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां और कटकमसांडी प्रखंड के पेलावल उतरी पंचायत सचिवालय में आयोजित किया गया। खपरियावां पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का उदघाटन सदर एसडीओ बैजनाथ कामती , जिला परिषद सदस्य जीतन राम, प्रमुख कुमारी विनीता,,प्रखंड विकास पदाधिकारी शिव बालक प्रसाद,सीओ सतेंद्र नारायण पसवान, बीस सुत्री अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा ,बीपीआरओ महेश राम ,उप मुखिया गीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । वही कटकमसांडी प्रखंड के पेलावल उतरी पंचायत सचिवालय में हजारीबाग कार्यपालक दंडाधिकारी सना उसमानी , सीओ अनिल कुमार गुप्ता , बीडीओ पूजा कुमारी , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम सरवर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनीराम महतो , मुखिया मोहम्मद एकलाख आदि ने दीप...