हजारीबाग, फरवरी 11 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुंडीलबागी रेलवे ओवर ब्रिज के रेलवे ट्रैक के पास सोमवार को पांच मवेशियों की मौत ट्रैन से कटकर हो गयी ।जबकि एक घायल मवेशी को ग्रामीणों ने बचा लिया। बताया जाता है कि सभी मवेशी दुधारू थे। ग्रामीणों ने बताया कि मालवाहक ट्रैन बरकाकाना से कोडरमा की ओर जा रही थी इसी बीच घास चर रहे मवेशी ट्रैन के हॉर्न सुनते ही इधर उधर दौड़ने लगे और पांच मवेशी चपेट में आ गये । जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पांच मवेशी की मौत ट्रैन से कटकर हो गयी।मवेशी किसका था इसकी जांचपड़ताल चल रहा है। उन्होंने लोगों से मवेशियों को घर मे बांधकर रखने की अपील की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...