हजारीबाग, अप्रैल 14 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग आदर्श उच्च विद्यालय में सोमवार को डांस भीमराव आंबेडकर जयंती और मातृ पितृ दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वही स्कूली बच्चों द्वारा अपने माता पिता का पैर धोकर पूजा अर्चना की। मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए मातृ पितृ दिवस जरूरी है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम को व्यापक बनाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि आज का दिन माता पिता को सम्मान प्यार और देखभाल देने के लिए समर्पित है । जिसके वे हकदार हैं । प्रधानाध्यापिका सुधा सिन्हा ने आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। विधालय के सचिव कमल कुम...