औरंगाबाद, जून 30 -- कुटुंबा प्रखंड के कझपा प्राइमरी स्कूल में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट गहरा गया है। स्कूल का दोनों चापाकल खराब होने के कारण छात्रों और शिक्षकों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मध्याह्न भोजन के लिए भी बाहर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। इस स्थिति ने स्कूल के सामान्य संचालन प्रभावित किया है। बच्चों को पानी लाने के लिए उन्हें सड़क पार करनी पड़ रही है, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। स्कूल के हेडमास्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों चापाकल खराब होने का प्रमुख कारण भूजल स्तर का नीचे चला जाना है। उन्होंने कहा कि इस समस्या की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों और शिक्षकों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के लिए पानी की व्यवस्था ...