मुजफ्फर नगर, जुलाई 27 -- कजाकिस्तान के अस्तना शहर में आयोजित 90 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती में ग्रेपलिंग विश्व कप 2025 में भारत की तरफ से खेलते हुए खतौली क्षेत्र के ग्राम भैंसी निवासी तनु रानी वाल्मीकि ने सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर देश व जनपद का नाम रोशन किया है। रविवार को ग्राम भैंसी पहुंचने पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने तनु रानी वाल्मीकि और उनके माता- पिता का अभिनन्दन कर सम्मानित किया। तनु रानी वाल्मीकि के पिता चेतन वाल्मीकि और उनकी माता बबीता को उनको अभिनन्दन पत्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। वक्ताओं ने बताया कि ग्राम स्तर से निकल कर विश्व पटल पर भारत की तरफ से उच्च स्तर पर प्रदर्शन करना बहुत बड़ी बात है । तनु की इस सफलता से युवा खिलाड़ियों को भी बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। स्वागत करने वालों में मनोज सौदाई एड., रविन्द्र बेनिवाल पूर्व प्र...