कुशीनगर, जनवरी 13 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के बरडीहा, पिपरैचा निवासी शिवा सिंह की स्वदेश वापसी हो गई है। मंगलवार को सुबह वह कजाकिस्तान के अलमाटी एयरपोर्ट से विमान यात्रा कर मुंबई पहुंच गया। घर इस खबर से बेहद खुश हैं। के लिए एजेंट ने दूसरा टिकट भेज दिया है। यह टिकट कजाकिस्तान से अलमाटी एयरपोर्ट से मुंबई एयरपोर्ट तक का है। उम्मीद है कि वह मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। हाटा कोतवाली के बरडीहा पिपरैचा निवासी शिवा सिंह पुत्र रामाज्ञा सिंह परिवार की माली हालत सुधारने के लिए बीते 14 दिसंबर को कजाकिस्तान गया था। चार दिन पहले उसने वीडियो वायरल कर आरोप लगाया था कि उसे कजाकिस्तान की जगह किर्गिस्तान भेज दिया गया है। वहां उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। उसने डीएम व एसपी को भी ईमेल कर वतन वापसी की गुहार लगायी थी। डीएम ने उसकी डिटेल केन्...