बिजनौर, जुलाई 10 -- कजाकिस्तान में आयोजित यूथ एंड जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में बिजनौर के खिलाड़ी पर्व चौधरी ने 328 किलो वजन उठाकर सिल्वर पदक प्राप्त किया। भारत को पदक दिलाने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। जिला भारोत्तोलन संघ के जिला सचिव एवं ग्राम गिलाड़ी स्थित वेटलिफ्टिंग अकादमी के कोच करन सिंह ने बताया कि फुलसंदा निवासी पर्व चौधरी पुत्र विकास चौधरी ने 4 जुलाई से 10 जुलाई तक कजाकिस्तान के अस्थाना में होने वाली एशियन यूथ एंड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की ओर से प्रतिभाग किया। पर्व चौधरी ने 94 किलो वर्गभार (यूथ में) स्नैच में 145 किलो उठाकर सिल्वर एवं क्लीन एंड जर्क में 183 किलो वजन उठाकर गोल्ड प्राप्त किया। दोनों को मिलाकर 328 किलो वजन उठाया। वही गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी ने 334 किलो वजन उठाया। फाग चौधरी द्वारा प्राप्त की...