हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- महिला एपी में कजाकिस्तान की पोलिना और मेंस फॉइल में ओमान के अली अलबू को स्वर्ण हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रतियोगिता के पहले दिन कजाकिस्तान ने दो स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया। वहीं भारत के तलवारबाजों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो रजत और चार कांस्य पदक अपने नाम किये। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के मानसखंड बहुउद्देशीय हॉल में खेली जा रही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के महिला एपी इवेंट में कजाकिस्तान की पोलिना लेसोबसकावा ने स्वर्ण, ओमान की जाना सहरजी अल ने रजत, भारत की खुशी और मंगोलिया की मर्सी दमदीनपुरेब ने कांस्य पदक जीता। मेंस फॉइल में ओमान के अली अलबू सैदी ने स्वर्ण, भारत के पृथ्वीराज सिंह ने सिल्वर, भारत के ही अंकुश जिंदल और करन चौधरी ने कांस्य अपने नाम किया। मेंस सदर में कजाकिस्तान के आइब...