किशनगंज, सितम्बर 8 -- बिशनपुर।निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के बुआलदह पंचायत के कजलामनी हाट में रविवार को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता सादिक समदानी की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बुआलदह के पुर्व मुखिया नौशाद समदानी ने की।बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने इस सभा से चुनावी बिगुल फूंक दिया है। सभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया जफर असलम ने कहा कि अब हम दरी बिछाने का काम नहीं करेंगे । जिसकी जितनी आबादी सरकार व सत्ता में भागीदारी होनी चाहिए। बिहार में हमारी आबादी 18 फीसदी है लेकिन सत्ता व शासन में हमारी भागीदारी नगण्य है। दो फीसदी वाले शासन सत्ता में काबिज है,हमारी पार्टी सिर्फ मुसलमानों कि पार्टी नहीं है हमारी पार्टी मुसलमानों, पिछड़ों व दबे कु...