किशनगंज, अक्टूबर 24 -- किशनगंज। किशनगंज शहर के कजलामनी में बंद घर में नगदी सहित जेवरात की चोरी की घटना घटी। गृह स्वामी अजित झा पूजा में पैतृक घर गए थे। जब गुरुवार को वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ देखा। उन्हें पड़ोस के लोगों ने फोन कर घटना की सूचना दी थी। पहले घर में काम करने वाली महिला के सुबह वहां पहुंचने पर महिला की नजर घर के दरवाजे में टूटे हुए ताले पर पड़ी। जब गृह स्वामी घर वापस लौटे तो घर की स्थिति देख उनके होश उड़ गए। गृह स्वामी ने देखा कि घर में आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और घर के फर्श में समान बिखरा पड़ा था। आलमारी से करीब 3 लाख 70 हजार नगदी, सात भरी सोना,15 से 20 चांदी का सिक्का,चांदी की सीकरी आदि की चोरी कर ली गई। सूचना पर किशनगंज सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ...