भागलपुर, अगस्त 14 -- कजरैली। जन्माष्टमी, विषहरी पूजा, चेहल्लुम को लेकर गुरुवार को कजरैली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रशासन के द्वारा त्योहार के दौरान असमाजिक तत्वों तथा अश्लील गाने पर खास कर ध्यान रखा जाएगा। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने हर वर्ष की भांति शांतिपूर्ण ढंग से सभी त्योहार मनाने की सहमति प्रदान की। मौके पर भवेश यादव, सुलेमान, रुद्र नारायण सिंह, मुन्ना शर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...