भागलपुर, दिसम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कजरैली थाना क्षेत्र के कमलपुर में शुक्रवार की शाम चहारदीवारी की दीवार गिरने से 10 साल के बच्चे सुदामा यादव की मौत हो गई। दीवार गिरने पर गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को परिजन इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल लेकर आए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बच्चे के माता-पिता और परिजन शुक्रवार की देर रात मायागंज में मौजूद थे। पड़ोस का ही बच्चा खेलने के लिए बुलाकर ले गया था बच्चे के पिता राजू ने बताया कि शुक्रवार की शाम पड़ोस में ही रहने वाले संजय यादव का बेटा बादल सुदामा को खेलने के लिए बुलाकर ले गया था। काफी देर बाद संजय यादव ने आकर बताया कि आपका बेटा दीवार के नीचे दब गया है। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और उसे वहां से निकालकर मायागंज ल...