भागलपुर, नवम्बर 8 -- कजरैली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के तमौनी मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर तीन बजे दो की ऑटो आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी महिला की मौत हो गई मृत महिला की पहचान पुलिस ने 65 वर्षीय सुमित्रा देवी नयाचक कजरैली के रूप में की है। भागलपुर-कजरैली सड़क पर तमौनी मोड़ के पास दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। टक्कर इतना जोरदार था दोनों ऑटो सड़क पर ही पलट गया जिससे कई सवारी वाहन के नीचे दब गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया जिसमें सुमित्रा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी । घटना की सूचना परिजन को मिलते ही परिजन तुरंत उसे मायागंज लेकर गये डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी सोफिया देवी ने बताया की कजरैली थाना क्षेत्र की पुलिस ने कोई मदद नहीं की। मामले मे...