पलामू, अगस्त 7 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांडू थाने के कजरु खुर्द निवासी अजित सिंह का पांच वर्षीय पुत्र इंदल सिंह की मौत बांकी नदी में बुधवार को डूब जाने से हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ गांव के पास बहने वाली बांकी नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण वह डूब गया और बहते हुए लगभग एक किलोमीटर दूर चला गया। साथ में नहाने गए बच्चे वहां से भाग गये। गांव के कुछ पुरुष व महिला खेत से सब्जी निकालकर नदी में धो रही रही थी तब उनकी नजर बच्चे पर पड़ी और उसे पानी से बाहर निकाला। गांव के लोगों ने उसे तुरंत पांडू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत बताया। इस हादसे ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पांडू थाना प्रभारी बिगेश कुमार राय ने बताया कि शव क...