पलामू, अप्रैल 9 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। श्रीरामनवमी पूजा को लेकर दशमी तिथि को प्रति वर्ष तय कार्यक्रम के तहत जिले के पांडू प्रखंड के कजरु कला के सीताराम नगर में निर्माणाधीन महावीर मंदिर परिसर में क्षेत्र का सबसे बड़ा आयोजन हुआ। इस वर्ष भी दशमी तिथि की रात में धार्मिक आयोजनों के समापन के बाद रात में सांस्कृतिक गायन मुकाबला दुगोला का आयोजन किया गया। इसमें उत्तरप्रदेश के बलिया से आये भोजपुरी के कलाकार व्यास स्वामीनाथ व धनबाद के लोक गायक व्यास शिवशंकर यादव के बीच हुई गायन मुकाबला का लोगों ने आनंद लिया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने पूजा महासमिति के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव व कमेटी के अन्य सम्मानित सदस्यों के साथ संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व पूजा कमेटी की ओर से विधायक सहित मंच पर उपस्थि...