कौशाम्बी, अगस्त 11 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत चायल में लगे दो दिवसीय कजरी मेला देखने के लिए दूसरे दिन सोमवार को भी महिलाओं और बच्चों का खासा रेला उमड़ा। उन्होंने मेले में लगे तरह तरह के झूलों का जमकर लुत्फ उठाया। इसके बाद मेले में लगी दुकानों में खरीददारी करते हुए चाट, फुलकी, चाऊमीन, इडली और डोसा खाकर आनंद लिया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल मेला परिसर में मुस्तैद है। कमेटी के अध्यक्ष अम्मार अहमद ने बताया कि मोदनवाल परिवार के मालक मोदनवाल ने वर्ष 1962 में एक दिन का मेला शुरू कराया था। धीरे धीरे मेला बढ़ने लगा। वर्ष 1985 से दो दिवसीय मेला लगने लगा। मेला के दूसरे दिन सोमवार सुबह से ही इलाके की महिलाओं और बच्चों का जमकर रेला उमड़ा। सुबह से ही महिलाओं और बच्चों ने तरह तरह के झूलों का आनंद लिया। वहीं, रविवार रात कस्बे के ...