पलामू, नवम्बर 14 -- मेदिनीनगर/पंडवा, हिटी। पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में गांव में शुक्रवार को तड़के ढाई से तीन बजे के बीच पिंक सिटी बस एवं हाइवा के बीच टक्कर हो गई। इस क्रम में बस चालक शहर थाना क्षेत्र के गुरियाही निवासी संतोष कुमार एवं खलासी चंदन उरांव जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों लोगों को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां खलासी चंदन उरांव को प्रारंभिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया जबकि चालक संतोष कुमार का इलाज चल रहा है। संतोष कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार गुरुवार की रात में कुश्ती के खिलाड़ी को बस से हरिहरगंज छोड़ने गए थे। लौटने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहा अज्ञात हाईवा टकराते हुए भाग निकला। नगर निगम के नोडल पदाधिकारी सिटी मैनेजर समिता भगत, शाहिद हसन, कर्मचारी नेता व...