पलामू, नवम्बर 18 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव निवासी रामा सिंह और उनकी पत्नी पर गोली चलाने के मामले का मुख्य आरोपी राजा पासवान उर्फ राजा बाबू को साउथ दिल्ली के ककरौला गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। पड़वा थाना की पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में पलामू केंद्रीय कारा भेज दिया है। पंडवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि कजरी में रामा सिंह के घर पर गोली चलाने के मामले का मुख्य आरोपी और बिहार के गया जिले के काजीचक निवासी गोपाल पासवान का पुत्र राजा पासवान फरार था। पांच अप्रैल 2025 की शाम में घर में घुस कर गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी पन्ना सिंह और रौशन पासवान को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गोली कांड में रामा सिंह घायल हो ग...