पलामू, जनवरी 25 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पंडवा प्रखंड के कजरी के त्रिवेणी संगम पर रविवार को कोयल-अमानत नदी संगम तट स्थित शिवशक्ति धाम परिसर में श्री सूर्य सप्तमी पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सार्वभौम शाकद्वीपीय महासंघ की पलामू टीम ने किया। पूजाअनुष्ठान में मेदिनीनगर से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मुख्य पुरोहित कमलेश कुमार पाठक ने मुख्य यजमान पंकज कुमार पाठक को सपत्नीक पूजा सम्पन्न कराया। महासंघ के अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि कोयल, अमानत और जिंजोई नदी संगम स्थल एक पवित्र स्थल है, जहां शिवशक्ति धाम स्थित है। यहां आनेवालों की मनोकामना पूर्ण होती है। सूर्य सप्तमी पूजन में महासंघ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं यथायोग्य तन-मन और धन से सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बन...