मिर्जापुर, अगस्त 19 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद । विकासखंड कोन क्षेत्र के मदनपट्टी गांव के रामलीला मैदान पर सोमवार को अंबेडकर कजली महोत्सव का आयोजन हुआ । कजली महोत्सव में आए कलाकार विष्णु यादव और लक्ष्मी यादव ने एक से बढ़कर एक कजली गाकर लोगों की वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री मुन्नी यादव व सन्तोष गोयल ने भीमराव अंबेडकर की छवि पर माल्यार्पण कर कजली का शुभारंभ कराया। जनपद की कजली गायिका लक्ष्मी यादव ने कजली के माध्यम से बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान पर प्रकाश डाला l तो भदोही से आए गायक कलाकार विष्णु यादव ने पिया मेहंदी लियाद मोती झील से जाए के साइकिल से ना व त्रिशंकु मुनि और रानी सत्यवती का कजली गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया l इस अवसर पर आयोजक अमरेश सोनकर, हरि नारायण यादव, रविंद्र यादव , गुलाब यादव मंडे...