मिर्जापुर, अगस्त 12 -- लहगंपुर,हिन्दुस्तान संवाद । लालगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में मंगलवार को कजरी के अवसर पर जरई धोने गई 12 वर्षीया बालिका की नदी में नहाते समय डूब गई l जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने आपसी मदद से बालिका को नदी से बाहर निकाल कर मौके पर ही चिकित्सक को बुलाया l चिकित्सक ने परीक्षण के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया l लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी के कोल्हुआ गांव निवासी मुकेश कोल की 12 वर्षीया पुत्री कंचन मंगलवार को कजली के त्यौहार पर जरई धोने के बाद नदी में गई l जहां जरई धोने के बाद नदी में स्नान करने लगी l नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चली गई l जिससे डूब गई। नदी की तरफ से निकल रहे गांव निवासी संजय को साथ में गई अन्य बच्चियों ने कंचन के डूबने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही संजय गहरे...