अररिया, अगस्त 14 -- दिनभर उपवास कर देर शाम चांद की पूजा कर ग्रहण किया प्रसाद श्रद्धा और आस्था के साथ महिलाओं ने मनाया कजरी तीज फारबिसगंज, एक संवाददाता। अखंड सौभाग्य की कामना का पर्व कजरी तीज श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाएं मिट्टी के शंकर भगवान और पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना की और सदा सुहागन रहने का वरदान मांगा। वहीं तीज माता की कहानी सुनकर पति का चेहरा और चांद देख व्रत खोला। इधर फारबिसगंज में माहेश्वरी समाज द्वारा परंपरागत तरीके से कजरी तीज मनाया गया। सुहागन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए कजरी तीज का व्रत कर सुख सम्रद्धि की कामना की। माहेश्वरी समाज की सुनीता लड्ढा ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनेक पर्व व त्योहार हमारी संस्कृति को प्रदर्शित करती है। यह व्रत और उपवास पति और परिवार की मंगल कामना के लिए किए ज...