गोंडा, अगस्त 25 -- रुपईडीह (गोंडा)। कजरी तीज के पावन पर्व पर सोमवार भोर से ही कावड़ियों के जत्थे करनैलगंज के सरयू नदी से जल भरकर पौराणिक पृथ्वीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो रहे हैं। बम बम भोले, ओम नमः शिवाय, बोल बम का नारा है बाबा तेरा सहारा है के उद्घोष के पूरा क्षेत्र शिवमय नजर आ रहा है। कजरी तीज पर्व को लेकर स्थानीय व दूरदराज के श्रद्धालु करनैलगंज के सरयू नदी से जल भरकर खरगूपुर के पृथ्वीनाथ मंदिर में एशिया के सबसे बड़े शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। कावड़ियों के जत्थे ओम नमः शिवाय ,बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है,बम बम भोले के गगनभेदी जयकारे के साथ गुजर रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम जगह-जगह मुस्तैद है। वही भक्तों द्वारा जगह-जगह पर पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं के खान-पान व ...