बहराइच, अगस्त 26 -- बहराइच, संवाददाता। हरितालिका तीज (कजरी तीज) आज है। पूरे जिले में हर इलाके से कांवरियों के केसरिया बाने में सजे महिला, पुरुष, बच्चों के जत्थे बोल बम के उद्घोष के साथ शिवालयों पर पहुंच रहे हैं। सोमवार रात में एक बजे शहर के श्री सिद्धनाथ मंदिर, नवाबगंज के मंगली नाथ मंदिर, मटेरा के जंगली नाथ मंदिर, पयागपुर के बागेश्वर नाथ मंदिर, शिवपुर के रामपुर धोबियाहार के बाबा बुढ़ेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक की शुरुआत होगी। एक दिन पूर्व सोमवार से ही शिवभक्तों की भीड़ सड़कों पर हर हर बम बम के उद्घोष के साथ गुजरी। शहर स्थित श्रीसिद्धनाथ मंदिर में भव्य सजावट की गई है। सोमवार रात एक बजे से शिवभक्तों की जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक को कतारें लग जाएगी। मंदिर मंहथ जूना पंचदशनाम अखाड़े के महामंडलेश्वर रवि गिरी महाराज श्रद्धालुओं को विधि विधान से मंत्र...