लखीसराय, जुलाई 31 -- चानन, निज संवाददाता। मौसम के मिजाज बदलते ही खेती-किसानी में बहार आ गई। धान की रोपाई के दौरान अब खेतों में कजरी की गीत भी सुनाई देने लगा है। बारिश होने के बाद हर तरफ महिलाओं की टोलियां खेत दर खेत धनरोपनी करती दिखी। सड़क किनारे धान रोपाई करती महिलाएं कजरी गीत गा रही थी। इस बार चानन इलाके में 5,412 हेक्टेयर जमीन पर धान रोपनी किया जाना है। दो दिन पहले धान रोपनी का आच्छादन काफी कम था, लेकिन बारिश होने से आच्छादन बढ़ने लगा है। धान रोपनी को लेकर किसान बिचड़ा तैयार कर लिया था। पिछले दो-तीन दिनों से रूक रूक कर हो रहे रिमझिम बारिश ने किसान में नई उम्मीद का संचार कर किया है। रिमझिम बारिश के बाद सभी लोग खेत को बनाने में जुट गए है। बुधवार को भी किसान खेत बनाकर धान रोपनी करते देखा गया। नहर में पानी आने से धान रोपनी कार्य जोर पकड़ने लगा...