भदोही, सितम्बर 22 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पड़ाव स्टेशन रोड पर पूर्व के वर्षों की भांति इस साल भी पितृ विसर्जन को कजरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने अपने गायन से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। भारतीय परंपरा और संस्कृति को संजोए रखने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में रविवार की देर शाम तक कलाकारों ने लोगों को अपने सुरों पर झुमने को बाध्य कर दिया। राजेश भौरा भदोही और लक्ष्मी सागर जौनपुर के बीच हुए मुकाबले में एक से बढ़कर एक कजरी गीतों ने ऐसा समां बांधा। कजरी गावत आवैं सजनी, सावन में भीग गईं अंखियां, बरसन लागल बदरिया, अइलीं सखी सावन की घटरिया को लोगों ने सराहा। ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि कला को जीवंत करने का काम हम सभी को करना होगा। इस तरह का आयोजन समय-समय पर...