गढ़वा, सितम्बर 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की गढ़वा जिला इकाई के तत्वावधान में सोमवार को कजरी महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय के नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरेज हॉल में किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने कला के सर्जक भगवान नटराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर स्थानीय लोक कलाकार स्वर्गीय बनवारी भगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कजरी को कजली नाम से भी जाना जाता है। जिले में भी लोककला के साधक अपनी साधना से समाज को बहुत कुछ दे रहे हैं। सही मायने में कजरी गायन से जुड़े कला-साधक भारतीय संस्कृति के ध्वज वाहक हैं। उन्होंने कहा कि संस्कार भारती के आयोजन भारतीय कला-संस्कृ...