पलामू, अप्रैल 7 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में शनिवार की 8:45 बजे रात में घर के बरामदे में खाना खा रहे दंपत्ति को अपराधियों ने गोली मार दी। अपराधी ने कजरी गांव निवासी 55 वर्षीय राम सिंह एवं उनकी पत्नी बबीता देवी को एक-एक गोली मार दी। दोनों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल(एमआरएमसीएच) में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बबीता देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एमआरएमसीएच टीओपी प्रभारी ने इलाजरत राम सिंह का फर्द ब्यान लेने के बाद बबीता देवी के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। राम सिंह के कंधे में गोली लगी थी जबकि बबीता देवी को उनके बाएं बाजू में गोली लगी थी। र...