पलामू, नवम्बर 30 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पंडवा प्रखंड अंतर्गत कजरी पंचायत की मुखिया रंजना कुमारी सिंह और ग्रामीणों ने पानी निकासी की व्यवस्था करने को लेकर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एनएचएआई) के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर तत्काल पहल करने का अनुरोध किया है। मुखिया और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन किया जायेगा। मुखिया और ग्रामीण महाराणा प्रताप सिंह, गौरव सिंह, मिथिलेश सिंह, अजीत कुमार, पुष्पांजलि कुमारी, रामायण सिंह, ननकू प्रजापति, संजय राम आदि ने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण होने के कारण पानी निकासी में परेशानी हो रही है। इस कारण हजारों एकड़ में लगे फसल बर्बाद हो जा रहे हैं। सड़क भी जल्द खराब हो जा रही है, वर्षा के कारण फसल डूब जाते हैं। इस वर्ष नहर का पानी ज...