महाराजगंज, अगस्त 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के लोक जनजाति संस्थान लखनऊ की ओर से आयोजित सृजन श्रृंखला के तहत कजरी कार्यशाला के समापन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल रहे। रामनरायण फुल बदन इंटर कॉलेज भागाटार में प्रशिक्षक दिग्विजय मौर्य ने बनारसी कजरी गीतों का बोल की हरे रामा झंखे सबै बृज लाला, ना आए नंदलाला ए हरि एवं कईसे जाऊ भरन गगरिया श्याम रोके डगरिया ना और गोरी झूली गई झुलुआ हजार में सावन के बहार में ना आदि गाकर कजरी विधा से परिचित कराया। इसके बाद छात्र एवं छात्राओं से कजरी का गायन कराया गया। विशिष्ट अतिथि मिठौरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश पटेल रहे। अतिथियों ने कजरी कार्...