शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने शनिवार को निगोही क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कजरीनूरपुर विद्यालय में बिना अनुमति लगाए गए शादी के टेंट को देखकर बीएसए ने नाराजगी जताई और तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। बीएसए सबसे पहले गुरगवां प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने साफ-सफाई, छात्र उपस्थिति और रजिस्टरों का निरीक्षण किया। इसके बाद वह हथगांव और रामपुर नयागांव विद्यालयों की व्यवस्थाएं परखती हुई कजरीनूरपुर पहुंचीं। यहां विद्यालय परिसर में टेंट लगा देख उन्होंने प्रधानाध्यापक से कड़ी पूछताछ की। जांच में पता चला कि विद्यालय की रसोइया के घर विवाह समारोह है और व्यवस्था न होने पर विद्यालय में टेंट लगा दिया गया था। बीएसए ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल टेंट हटाने का आदेश दिय...