बलरामपुर, अगस्त 25 -- आस्था विभिन्न स्थानों से होते हुए राजापुर भरिया जंगल स्थित कल्पेश्वरनाथ मंदिर पर हुई समाप्त बलरामपुर, संवाददाता। जिले भर में कजरीतीज पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिव मंदिरों पर मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष सजावट की गई है। मंदिर पर महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है। कजरीतीज पर्व को लेकर बाजारों में काफी रौनक दिखी। सुहाग सामग्री सहित पूजा पाठ सहित अन्य सामानों की शिव भक्तों ने जमकर खरीदारी की। पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए हैं। कजरीतीज पर्व को लेकर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों पर खास सजावट की गई है। मंदिर परिसर में इलेक्ट्रानिक झालरों के साथ-साथ फूलों की सजावट देखने को मिली। नगर के झारखंडी मंदिर, बिजलीपुर स्थित शिव मंदिर, सरायफाटक स्थित शिव पार्वती मंदिर,...