लखीसराय, अगस्त 7 -- कजरा, एक संवाददाता। जिले के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात मिलने वाली है। अगले माह सितंबर से जिले के बिजली उपभोक्ताओं को कजरा सोलर पावर प्लांट से बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। बुधवार को ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक आईएएस महेंद्र कुमार ने देश के कजरा में निर्माण हो रहे सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कजरा सोलर पावर प्लांट में कार्य कर रहे अधिकारियों को अगस्त माह के अंत तक या सितंबर माह के पहले सप्ताह तक बिजली सप्लाई शुरू कर देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। परियोजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का विशेष ध्यान रखा गया है। सभी कार्य मानकों के अनुरूप किया जा रहे हैं। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियं...