लखीसराय, मई 30 -- कजरा, एक संवाददाता। जिले के कजरा पुलिस और एसटीएफ को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय कजरा थाना की पुलिस एवं एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली सीताराम कोड़ा को थाना के नक्सल प्रभावित गांव रामतलीगंज से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार नक्सली चानन थाना क्षेत्र के कछुआ निवासी कहलू कोड़ा का पुत्र है। गिरफ्तार नक्सली के ऊपर राजघाट कोल स्थित इमलिया पुल के समीप निर्माण किये जा रहे सड़क के संवेदक से लेवी मांगने एवं लेवी नहीं देने पर टेंपो को आग के हवाले करने एवं मजदूरों के साथ मारपीट करने का आरोप है। मालूम हो कि 2021 के 26 अगस्त को कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित राजघाट कोल के पास लेबी को लेकर एक प्राइवेट टेंपो को आग के हवाले कर दिया था। वहीं टेंपो को आग...