लखीसराय, अक्टूबर 17 -- कजरा, एक संवाददाता। शृंगीऋषि धाम एवं माता जलप्पा स्थान जैसे ऐतिहासिक विरासतों को अपने में समेटे कजरा में लगभग 142 वर्षों से माता काली की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। जानकार बताते हैं कि जब 1884 के आसपास भारतीय रेल द्वारा कजरा में रेल पटरी बिछाने का कार्य किया जा रहा था। उस समय बंगाल के एक बड़े रेल अधिकारी जो माता काली के बहुत बड़े उपासक थे उन्होंने कजरा रेलवे स्टेशन के समीप त्रिपाल लगाकर माता काली की प्रतिमा स्थापित की। तब से लेकर आज तक माता काली की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस दौरान उन्होंने जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच स्थित कई रेलवे स्टेशनों पर माता काली की प्रतिमा स्थापित की। हालांकि समय के बदलने के साथ ही व्यवस्था में कई परिवर्तन आ गए हैं। काली पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष बंटी कुमार बताते हैं कि प्रखंड के कजर...