लखीसराय, जून 11 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा में निर्माण हो रहे देश के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों ने तीसरी बार लगातार चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि इस बार पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी में कार्य कर रहे एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। घटना के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि कजरा सोलर पावर प्लांट में लगातार तीसरी बार केबल तार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पावर प्लांट के एक कर्मी द्वारा एक नाइट गार्ड के खिलाफ लिखित आवेदन देते हुए चोरी की घटना में उसकी संलिप्तता का जिक्र किया गया । जिसके बाद पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड स्वर्गीय फूलों यादव के पुत्र सुपारी यादव को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की। पूछताछ ...