शाहजहांपुर, मार्च 4 -- खुटार के कजरा गांव के एक फार्म हाउस सोमवार रात एक तेंदुआ आ गया। उसने फार्म हाउस के मालिक के पालतू विदेशी नस्ल के कुत्ते का शिकार कर लिया। वन विभाग की टीम ने लोगों को अलर्ट पर रहने को कहा है। फार्म हाउस में सोमवार देर रात तेंदुआ एक फार्म हाउस में घुसा। इसके बाद उसने विदेशी नस्ल के पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। काफी देर तक तेंदुए और कुत्ते के बीच जद्दोजहद चलती रही। इसके बाद तेंदुआ पालतू कुत्ते को घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया। कुत्ते पर हमला करने का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने आसपास के लोगों को अलर्ट पर रहने को कहा है, साथ ही रात में घर से न निकलने की भी चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...