भभुआ, दिसम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश, झारखंड व बिहार के कारोबारी दुकान लगाकर करते हैं कमाई खिलौना, कृषि, पशुपालन, किचेन, शृंगार सामग्री बेचने आते हैं कारोबारी (पेज चार की फ्लायर खबर) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कजरादह में लगनेवाले चार दिवसीय मकर संक्रांति मेले की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर मेला समिति की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इस संबंध में पूछने पर सीओ जमशेद आलम ने बताया कि मेला क्षेत्र की नीलामी के लिए निविदा निकाली गई है। इसकी प्रक्रिया पूरी कर संवेदक को मेला लगाने की इजाजत दी जाएगी। प्रशासन की ओर से मेला परिसर में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जाएगा। सिकरी के महेंद्र साह, कोल्हुआ के रामकवल यादव ने बताया कि मेले में किचेन, खेतीबारी, पशुपालन, बच्चों के लिए खिलौनों, शृंगार, खाद्य सामग्री आदि की दुकानें सजती ...