पलामू, अक्टूबर 12 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। आपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी, यात्री सुरक्षा अधिक पुख्ता करने व अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) की रोकथाम के उद्देश्य से रविवार को कजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन पर की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की नई चौकी की स्थापना की गई। झारखंड-बिहार सीमा के करीब पलामू जिले में गढ़वा रोड-सोननगर रेलखंड पर कजरात-नावाडीह अंतिम रेलवे स्टेशन है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जतिन बी राज के निर्देशन में नई चौकी की शुरुआत हुई। नई चौकी पर आरपीएफ़ के सहायक उप-निरीक्षक उमाकांत राम के नेतृत्व में जवानों की तैनाती कर दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल के नबीनगर(बिहार) पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी राजकिशोर कच्छवाहा के नेतृत्व में पूजा के बाद कजरात नावाडीह में नई चौकी की शुरुआत की गई है। डीडीयू रेलखंड के वरीय ...