पलामू, अप्रैल 30 -- हुसैनाबाद। मंगलवार को हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के दंगवार ओपी अंतर्गत झारखंड एवं बिहार की सीमावर्ती क्षेत्र कजरात नावाडीह में हुसैनाबाद थाना के एसआई सुबोध कुमार, दंगवार ओपी के एएसआई विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण एवं व्यापार के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान कजरात गांव में शिव लखन पासवान, हरिलाल पासवान, रामशीष पासवान, नीतू कुंवर के घरों में छापेमारी की गई। लगभग 25 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, बर्तन, ग्लास आदि जब्त किया गया। पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी धंधेबाज भाग निकले। कजरात के बिगहा पर टोले में तपेश्वर पासवान के घर में भी छापेमारी की गई। इसक्रम में छापेमारी टीम पर पत्थरबाजी भी की गई है। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...