अंबेडकर नगर, जून 27 -- सैदापुर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के कजपुरा गांव में गुरुवार को 29 जिलहिज का कदीमी जुलूसे अजा का आयोजन हुआ। जुलूस से पूर्व हुई गोष्ठी को मौलानाओं ने सम्बोधित किया। मौलाना सैयद नफीस रजा लोरपुरी ने कहा कि यह फर्श-ए-अजा हम सबके लिए मुकम्मल दर्सगाह है यदि यहां से कुछ नहीं सीखा तो मजलिस गोष्ठी बैठने का कोई फायदा नहीं। उन्होंने अल्लाह, रसूल, कुरआन और आल-ए-रसूल के संदेशों को आत्मसात करने पर बल दिया। मजलिस से पूर्व सैयद हेलाल अब्बास ने मय हमनवां शोजख्वानी की। दौराने जुलूस अंजुमन नूरे इस्लाम करीमपुर जलालपुर, अंजुमन अकबरिया उस्मानपुर जलालपुर, अंजुमन जाफरिया मित्तूपुर आजमगढ़ समेत मुकामी अंजुमन जाफरिया कजपुरा, अंजुमन इमामिया रसूलपुर और अंजुमन असगरिया हजपुरा ने नौहा मातम कर माहौल को गमगीन कर दिया। मौलाना अकबर हुसैन सुल्तानपुरी ने तक...