हरदोई, नवम्बर 29 -- कछौना। पति-पत्नी के बीच दहेज की मांग को लेकर विवाद तलाक तक जा पहुंचा। पीड़िता ने अपने पर पति पर मारपीट करते हुए तीन बार तलाक बोलकर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। थाना क्षेत्र के ग्राम कुकुही निवासी अंसार की बेटी ताजमीन ने कोतवाली पर तहरीर दी। बताया कि बीते तीन वर्ष पहले गांव के ही नफीस के साथ उसका निकाह हुआ था। मुस्लिम रीति के अनुसार सम्पन्न हुए निकाह के समय पिता अंसार ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था। इसके बावजूद पति नफीस आये दिन एक बाइक व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मांग करते हुए आये दिन प्रताड़ित करने लगा था। आरोप है इसी दहेज की मांग को लेकर नफीस ने अपनी पत्नी ताजमीन को पीटा। साथ ही तीन बार तलाक बोलकर घऱ से निकाल दिया। इस दौरान ताजमीन के दो वर्षीय पुत्र रूहान को नफीस ने जब...