हरदोई, जुलाई 21 -- कछौना। ग्राम नैरा में चोरों ने एक ताला बन्द घर को निशाना बनाते हुए लाखों के गहने पार कर दिए। पीड़ित परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी है। लोन्हारा के ग्राम नैरा निवासी सद्दीक परिवार संग लुधियाना गए थे। गांव में स्थित घर में ताला बंद था। सोमवार को जब सद्दीक की बेटी रुखसार अपने घर आई तो घर का दरवाजा खुला मिला। बक्से का सामान बिखरा पड़ा मिला। यहां रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर मे दाखिल होकर लगभग पांच लाख के आभूषण पार कर दिए हैं। इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...