भिंड, सितम्बर 1 -- मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने झकझोर कर रख दिया है। यहां सिकली जागीर गांव में तीन लोगों ने एक कछुए को कुल्हाड़ी से काटकर उसका मांस खाने का कथित अपराध किया। इतना ही नहीं, इस क्रूर कृत्य को इन लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं, लेकिन वे फिलहाल फरार हैं।कुल्हाड़ी से कछुए पर वार, वीडियो वायरल यह घटना 28 अगस्त को उस वक्त सामने आई, जब तीनों आरोपियों ने स्थानीय तालाब से एक कछुए को पकड़ा और उसे सिकली जागीर गांव लाया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स कछुए को छड़ी से दबाए हुए है, जबकि दूसरा कुल्हाड़ी से उस पर बार-बार प्रहार कर रहा है। कछुआ तड़पता र...