मिर्जापुर, अप्रैल 30 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोगांव गांव के गंगा नदी में स्थित कछुआ सैंक्चुअरी में बालू के अवैध खनन व परिवहन के विरोध में मंगलवार की सुबह गंगा वारियर्स ने घाटों पर मौन पदयात्रा के उपरांत दो घंटे तक प्रतीकात्मक धरना-प्रदर्शन किए। जिला गंगा समिति के बैनर तले वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह अंतर्गत मछलियों को चारा खिलाया। घाट पर डुबकी लगाने वाले नेमियों-प्रेमियों को जलीय जीवों के संरक्षण एवं खनिज पदार्थों के उत्खनन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। युगों-युगों का नाता है गंगा हमारी माता है। हर हर गंगे नमामि गंगे अविरल गंगा निर्मल गंगा जैसे नारे लगाए। एक सप्ताह पूर्व नोडल अधिकारी डीएफओ प्रयागराज को पत्रक सौंप कर कार्यवाई की मांग की गई थी। एसडीएम सदर के निर्देश पर गोगांव के आठ व हरगढ़ गांव के दो तथा 12 अज्ञात के ख...