मिर्जापुर, अप्रैल 10 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोगांव गांव में गंगा की तराई के कुछुआ सेंचुरी एरिया में बुधवार को तीन बजे दिन में एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने दल-बल के साथ छापेमारी की। इसके पहले ही भनक लग जाने पर कछुआ सेंक्चुअरी में सन्नाटा छा गया। वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह के दूसरे दिन कार्यवाई के नाम पर अधिकारियों को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। घाटों पर कदम दर कदम बालू के गहरे गढ्ढे देखकर एसडीएम सदर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि छापेमारी से पहले ही नाविक भाग निकले। फिलहाल मौके पर कोई भी पकड़ में नहीं आया। वन विभाग के अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने और नाविकों व खनन माफियाओं को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों की रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया। वहीं गंगा वारियर्स ने बताया कि रात दस बजे से चार बजे भोर तक...