मधुबनी, नवम्बर 8 -- लखनौर, निप्र। लखनौर थाना के कछुआ गांव में मारपीट में पिता पुत्र घायल हो गए। कछुआ के हरि ठाकुर ने थाना में शनिवार को केस दर्ज कराकर कहा है कि 5 नवंबर की रात्रि में अपने पुत्र संतोष कुमार ठाकुर के साथ दीप गांव से बढ़ई का काम कर अपने घर वापस आ रहा था। अपने गांव में पहुंचा तो कुछ लड़का रास्ते पर पटाखा छोड़ रहा था। एक पटाखा उन पर भी छोड़ दिया। पुत्र संतोष कुमार ठाकुर के मना करने पर लोग आक्रोशित होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। हरि ठाकुर जब पुत्र को बचाने आए तो लोगों ने उनपर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। गांव के ही कन्हैया ठाकुर, किशन शर्मा, गौड़ी ठाकुर और महेश्वर ठाकुर सभी मिलकर उन लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे। लोगों ने उनके जेब से 15 हजार रुपए भी निकाल लिया। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने बताया कि मामले में प...