नई दिल्ली, फरवरी 11 -- टोयोटा के इंडियन पोर्टफोलियो में एकमात्र हैचबैक ग्लैंजा है। इस कार को मारुति बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इसका मुकाबला बलेनो के साथ टाटा अल्ट्रोज और हुंडई i20 से होता है। फाइनेंशियल ईयर 2025 में इस कार ने सेल्स में नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। दरअसल, मारुति बलेनो के बैज-इंजीनियर्ड वर्जन ने पिछले महीने यानी जनवरी में 26,178 यूनिट के डिस्पैच के साथ 2 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इस शानदार मुकाम को इस कार ने 66 महीने यानी करबी साढ़े पांच साल में हासिल किया है। टोयोटा ग्लैंजा मारुति द्वारा सुजुकी मोटर कॉर्प (SMC) के गुजरात प्लांट में बनाई जाती है। ग्लैंजा को जून 2019 में लॉन्च किया गया था। 1 लाख बिक्री के मील के पत्थर तक पहुंचने में चार साल से थोड़ा कम समय लगा। अगले 1 ला...