मधुबनी, जनवरी 22 -- लखनौर, निज प्रतिनिधि। लखनौर थाना के कछुआ गांव में हुई गोली काण्ड में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने मामले के पांच आरोपितों में से एक बादल ठाकुर को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन बुधवार को किया था। आरोपी युवक बादल ठाकुर मधुबनी जिला के अररिया संग्राम थाना के रधुनंदनपुर के ललित कान्त ठाकुर का पुत्र है। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने बताया कि बादल की गिरफ्तारी अररिया थाना के मिथिला हाट के निकट से की गई है। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपीयों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कछुआ में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। पीड़ित पक्ष काफी सहमे हुए हैं। स्थानीय लोग फायरिंग की घटना को आश्चर्यचकित करने वाली घटना बता रहे है...